Free Ration नहीं होगी अब राशन में कटौती ईडब्ल्यूएस से जुड़ेंगी दुकानें इस मशीन से जोड़ा गया कांटा
Free Ration नहीं होगी अब राशन में कटौती ईडब्ल्यूएस से जुड़ेंगी दुकानें इस मशीन से जोड़ा गया कांटा। जानकारी के लिए बता दे की अब जनपद के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए ये खुशखबरी भरी खबर है। कोरोना काल से अब तक राशन वितरण प्रणाली पर कार्ड धारक कम राशन देने की शिकायतें कर रहे थे।
बताया जा रहा की अब जनपद के कोटेदारों की सभी दुकानें इ-वेइंग स्केल (इडब्ल्यूएस) से जोड़ी जाएंगी। यानि इ-पोस मशीनों को कांटे से जोड़ा जाएगा। EWS के साफ्टवेयर में कार्डधारक की यूनिट दर्ज भी कराई।अंगूठा लगने पर कांटा यूनिट के मुताबित टोला जायेगा।
कोरोना काल में शिकायत थी कि डीलर प्रति यूनिट पांच किग्रा के बजाय तीन या चार किग्रा ही कार्ड धारकों को दे रही है। डीलरों की दबंगई की शिकायत जब पूरे देश से पहुंची तब शासन स्तर से ये फर्जीवाड़े का आप्सन भी तलाशने का उपाय भी किया जायेगा। सामने आया कि इ-पोस मशीन में राशन डीलर हमेशा सही मात्रा दर्ज करेंगे।
जैसे की आप सभी जानते ही होंगे की सही मात्रा दर्ज करने पर कार्ड धारक अंगूठा भी लगाएगा। जिसके बाद मशीन पर तौलते टाइम डीलर मात्रा घटाकर देते हैं। लगभग 10 या 12 किग्रा। उपाय निकाला गया कि जब डीलर कांटे पर सही तौल करें तब कार्ड धारक अंगूठा लगाए।
434 दुकानों पर पहुंची EWS मशीन
अगर अब जनपद में 2.19 लाख एपीएल कार्ड धारक हो तो 14 हजार से अधिक अंत्योदय कार्ड धारक भी होंगे।तीन माह में एक बार तीन किलो चीनी अंत्योदय कार्ड धारक को दी जाती है। जिन्हे मार्केट के भाव में नहीं बल्कि सस्ती दरों पर 18 रुपये प्रति किलो चीनी भी दी जाएगी। Free Ration नहीं होगी अब राशन में कटौती ईडब्ल्यूएस से जुड़ेंगी दुकानें इस मशीन से जोड़ा गया कांटा।
52Km माइलेज का बाप बनकर launch हुई Yamaha XSR 155 Bike कम कीमत में होंगी जबरदस्त फीचर्स