Chhattisgarh

Fraud Alert: रिटायर्ड कर्मचारी को गड़बड़ी में फंसाने की धमकी, 1 करोड़ की ठगी

बिलासपुर: डिजिटल अरेस्ट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड SECL कर्मचारी से आरोपियों ने 1 करोड़ 9 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। घटना का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित का बेटा घर लौटा और पिता ने पूरी आप बीती बताई। इसके बाद बुजुर्ग ने सरकंडा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला बिलासपुर का है।

CG News: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, भारी हथियार और विस्फोटक बरामद

दरअसल मोपका पाटलीपुत्र कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम दुबे SECL के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। बीते जनवरी माह में ठगों ने उन्हें अज्ञात नंबर से फोन किया। बातचीत के दौरान ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए आरोप लगाया कि नौकरी के दौरान उन्होंने गड़बड़ी की थी। वीडियो कॉल पर पूछताछ के बाद जालसाजों ने उन्हें जांच से बचाने के नाम पर लगातार रुपये जमा करने का दबाव बनाया। इस दौरान पीड़ित ने जनवरी से मार्च के बीच अलग-अलग खातों में करीब एक करोड़ नौ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

CM Vishnudev Sai ने दक्षिण कोरिया प्रवास में ModernTech और UNECORAIL को छत्तीसगढ़ में सहयोग के लिए आमंत्रित किया

पीड़ित बुजुर्ग को ठगों ने धमकी भी दी थी कि किसी को इस मामले की जानकारी न दें। बेटे के विदेश में रहने की वजह से उन्होंने किसी से मदद भी नहीं मांगी। कुछ महीने बाद जब पीड़ित का बेटा घर लौटा तो पूरा मामला सामने आया। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।