Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG – जेल में बंद CAF का पूर्व जवान फरार, शाह के दौरे के बीच कैदी को ढूंढने पुलिस के छूट रहे पसीने

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां जिला जेल की दीवार को फांदकर एक कैदी फरार हो गया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. फरार कैदी की तलाश में पुलिस जुट गई है. सबसे बड़ी बात ये है कि फरार होने वाला कैदी सीएएफ का पूर्व जवान है. एक मामले में जेल में बंद था.

केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से, बस्तर पंडुम के समापन समारोह में होंगे शामिल…

ये है मामला 

दरअसल दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम का कार्यक्रम चल रहा है.  कल 5 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा आ रहे हैं. इस बीच दंतेवाड़ा की जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है. घटना 3 अप्रैल को शाम की बताई जा रही है. जैसे ही कैदी के फरार होने की जानकारी मिली जेल प्रबंधन से लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. चूंकि दंतेवाड़ा में इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा है. मंत्रियों का भी दौरा चल रहा है. ऐसे में कैदी के फरार होने की इस घटना ने पुलिस विभाग का भी सिर दर्द बढ़ा दिया है.

CG में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि, यहां लगी मुर्गी और अंडे की बिक्री पर रोक

दो भाग रहे थे, एक को पकड़ लिया

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को जेल की दीवार को फांदकर दो कैदी भागने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच एक को पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया. जिला जेल अधीक्षक अशोक सोरी ने NDTV को बताया कि जेल की बाउंड्री के पास निर्माण काम चल रहा है. इसी का फायदा उठाते हुए दो कैदी भाग रहे थे. एक को पकड़ लिया गया है. जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया है. शाम को अंधेरा होने और लाइट नहीं होने के कारण वह भागने में सफल गया. इस मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Related Articles