AAj Tak Ki khabarBollywoodEntertainmentIndia News UpdateTaza Khabarमनोरजन

पूर्व एक्टर और क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां का निधन, फ्लैट में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता सलिल अंकोला की मां का शुक्रवार को निधन हो गया। उनका शव पुणे स्थित उनके फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पूर्व अभिनेता की मां की गर्दन पर कुछ घातक चोटों के निशान मिले हैं, जिसके चलते उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुणे पुलिस की एक टीम सलिल के घर पहुंची है और मामले की जांच शुरू हो गई है। सलिल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी मां की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनकी मृत्यु की पुष्टि की है।

सलिल अंकोला ने की मां के निधन की पुष्टि

सलिल अंकोला ने अपनी मां के निधन की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘अलविदा मां’। मिली जानकारी के मुताबिक 77 वर्षीय मृतका सलिल की मां का नाम माला अशोक अंकोला है। वह पुणे के डेक्कन जिमखाना इलाके में स्थित प्रभात रोड कॉम्प्लेक्स में रहती थीं।

पूर्व एक्टर और क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां का निधन, फ्लैट में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

अंदर से बंद था कमरा

जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा बंद रहा तो उसके घर में काम कर रहे लोग अंदर घुसे और देखा कि माला बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी है। उसका गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था। बाद में उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इससे पहले ही डॉक्टर ने परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये हत्या का मामला है या आत्महत्या का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *