Force Gurkha: Mahindra Thar के लिए मुसीबत बनेगी Force की Gurkha 4X4 ऑटोसेक्टर में ऐसा अजूबा कभी नहीं देखा दमदार इंजन के साथ लुक में भी बवाल आइये जानते है नई फाॅर्स gurkha के बारे में जी हाँ मार्केट में अब कंपनियां ऑफ-रोड और पैसेंजर एसयूवी के बीच तालमेल बैठाने में लगी हैं। मतलब की बाजार में प्योर ऑफ-रोड एसयूवी लाने के बजाय ऐसी SUV लाई जा रही हैं, जो की एक फैमिली के लिए भी फिट बैठे और ऑफ-रोडिंग का भी मजा दे।
हम आपकी जानकारी के लोइये बता दे की वैसे तो बाजार में कई ऐसी एसयूवी मौजूद हैं जिनका ऑफ-रोडिंग में कोई भी मुकाबला नहीं, कर सकते। इनकी कीमत इतनी है कि आम आदमी के पहुँच से बाहर हैं। जी हाँ इस सेगमेंट में कुछ ही कंपनियां ऐसी कारें बेच रही हैं जिनकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच है।
जाने Force Gurkha 4X4 के लुक के बारे में
अब हम बात कर रहे हैं Force Gurkha SUV के लुक के बारे जी हाँ हम आपको बता दे की इसमें बहुत ही शानदार लुक देखने को मिलेगा। force gurkha suv जो की महिंद्रा थार के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ साल 2020 में लॉन्च किया गया था। जी जहां यह एक 4X4 एसयूवी है, जिसके सभी पहियों में पॉवर देखने को मिलती है। मतलब की आप इस एसयूवी के साथ आसानी से ऑफ रोडिंग का मजा ले सकते हैं। साथ ही इस कार को मॉड्युलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका डिजाइन मर्सिडीज की लेजेंडरी कार Mercedes G-Wagen से प्रेरित है।
Force Gurkha के तगड़े इंजन की डिटेल्स
हम आपको बता दे की Forch gurkha मर्सिडीज से लिया गया 2.6 लीटर कॉमन रेल, डायरेक्ट इंजेक्टेड, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है। आपको बनता दे कि यह इंजन 91 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है। साथ ही इसमें Mercedes G-28 के 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल (फ्रंट और रियर) लॉकिंग डिफरेंशियल स्टैंडर्ड आता है।
Force Gurkha: Mahindra Thar के लिए मुसीबत बनेगी Force की Gurkha 4X4 ऑटोसेक्टर में ऐसा अजूबा कभी नहीं देखा दमदार इंजन के साथ लुक में भी बवाल
Force Gurkha 4X4 झन्नाटेदार फीचर्स की डिटेल्स
हम आपकपो बता दे की कंपनी ने इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इसे औरों से अलग बनाते हैं। साथ इस SUV में एक बड़ा एयर इन्टेक स्नोर्कल दिया गया है। जो की जबर्दस्त वाटर वेडिंग क्षमता प्रदान करता है। एयर इन्टेक स्नोर्कल कार के इंजन के ऊपर है इस वजह से इंजन में पानी जाने का सवाल ही नहीं उठता।
Force Gurkha 4X4 price
आइये जानते है forch gurkha की कीमत के बारे में ,जी हाँ फोर्स गुरखा को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। हम आपको बता दे की इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14.75 लाख रुपये है. वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत 17.67 लाख रुपये है।