AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorbaNationalRaipurSECL NEWSTaza Khabar

फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा ठगी की शिकार हुई महिलाओं के समर्थन में उतरे भूविस्थापित

ओमकार यादव

फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा ठगी की शिकार हुई महिलाओं के समर्थन में उतरे भूविस्थापित… 

एस. ई सी एल गेवरा कुसमुंडा मानिकपुर दीपका खदान काम बहिष्कार कर महिलाओं के आंदोलन व अनशन को देंगे समर्थन …

कोरबा – जिले में हुए अब तक की सबसे बड़ी ठगी फ्लोरा मैक्स ठगी में पीड़ित लगभग 40 हजार महिलाओं के समर्थन में कोरबा जिले के खदान पर प्रभावित भूविस्थापित संगठन भी अब मैदान में उतर चुका है। पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने बड़े आंदोलन की रणनीति उनके द्वारा बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि “फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा गरीब महिलाओं को एजेंट के माध्यम से अलग अलग बैंकों से लोन दिलाकर फ्लोरा मैक्स कंपनी में लालच देकर इन्वेस्टमेंट कराया गया। अचानक कंपनी का फर्जीवाडा सामने आया तब तक हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं लालच में आकर अलग अलग बैंक से ऋण ले चुके थे। सभी फर्जीवाडा जिला प्रशासन के संज्ञान में होने के बावजूद समय रहते हुए कंपनी पर कार्यवाही नहीं किया गया तथा बैंक के एजेंट द्वारा ऋण वसूली के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। महिलाओं के साथ लगातार गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया जा रहा है । जिससे गरीब महिलाएं मानसिक रूप से तनाव में आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में महिलाओं को छत्तीसगढ़ महतारी का दर्जा दिया गया, भारत सरकार द्वारा हमारे भारत देश में महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है किन्तु आज छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें, सड़क पर कड़कती ठंड में अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ अनिश्चितकालीन अनशन करने पर विवश हो गए हैं। अध्ययनरत बच्चे स्कूल न जाकर अपने माता-पिता के साथ आंदोलन के लिए बाध्य हो गए हैं। आज भारत का भविष्य छोटे छोटे बच्चे सड़क पर है। तानसेन चौक आईटीआई के पास दिनांक 6-1-2025 से सैकड़ों महिलाएं पुरुष अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं परन्तु शासन प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक सुध नहीं लिया गया। आज छत्तीसगढ़ की महिलाएं कडकती ठंड में बीच सड़क में अपना जीवन लीला समाप्त करने की स्थिति में है जो भारत देश तथा छत्तीसगढ़ के लिए निंदनीय है।अतः  शासन प्रशासन से विनम्रतापूर्वक निवेदनं है कि 48 घंटे के भीतर पीड़ित महिलाओं की ऋण माफी के लिए अतिशीघ्र ठोस निर्णय लिया जाए अन्यथा हम सभी ठेका मजदूर छत्तीसगढ़ के (40000) चालीस हजार पीड़ित महिलाओं के सम्मान में दिनांक 12-1-2025 को सर्वमंगला चौक से हजारों की संख्या में सुबह 11 बजे बाईक रैली के माध्यम से अनशन का समर्थन करने (आईटीआई) तानसेन चौक पहुचेंगे। तथा कोरबा जिला में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एस ई सी एल गेवरा, कुसमुंडा, मानिकपुर, दीपका खदान के सभी ठेका मजदूर एक दिवसीय काम बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन अनशन का समर्थन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन कोरबा एवं छत्तीसगढ़ शासन की होगी।” https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=1vjAp_HwbTIjh-fb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *