Korba News : तेज वर्षा से नदी की टापू में फंसा मछुआरा, आरक्षक ने बचाई जान
Korba News : ग्राम पंचायत पोड़ी के निकट तान नदी में स्थानीय मछुआरा मछली पकड़ने गया। नदी के बीचोबीच टापू में खड़े होकर वह जाल फेंक रहा था। तेज वर्षा से नदी का जल स्तर बढ़ गया और वह चारों ओर से पानी से घिर गया। बांगो में पदस्थ आरक्षक ने जान पर खेल पर युवक की जान बचाई।
Korba News : तेज वर्षा से नदी की टापू में फंसा मछुआरा, आरक्षक ने बचाई जान
प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश डिक्सेना अपने एक अन्य साथी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ मिलकर लगातार तीन घंटे तक रेस्कयु किया गया। प्रयास नाकाम होने पर आरक्षक ओमप्रकाश डिक्सेना ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तेज धार में छलांग लगा दी। उन्होने अपने कमर में रस्सी को बांध रखा था जिसका दूसरा छोर ग्रामीणाें पकड़ा था। नदी में पानी का बहाव इतना तेज था कि प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश उस व्यक्ति के पास पहुंचने ही वाले थे कि वे कुछ दूर झाड़ियों में जा फंसे, उन्होने कमर में बंधी रस्सी को झाड़ियाें से बांधा। जान की बाजी लगाकर रेस्क्यू करने वाले बांगों थाना के पदस्थ प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश डिक्सेना का ग्रामीणों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।