BREAKING/कोरबा/खड़ी ट्रेलर में लगी आग,दमकल विभाग पहुंची मौके पर, इधर खेतों में घूम रहे विशालकाय मगरमच्छ का वन अमले ने किया रेस्क्यू…देखें वीडियो..
इस पेज पर विज्ञापन के लिए संपर्क करें - ओम गवेल (9300194100)

कोरबा – खड़ी ट्रेलर में लगी आग,दमकल विभाग पहुंची मौके पर, इधर खेतों में घूम रहे विशालकाय मगरमच्छ का वन अमले ने किया रेस्क्यू…देखें वीडियो..
कोरबा – जिले के व्यस्तम मार्ग इंदिरा स्टेडियम मार्ग में तुलसी नगर सब स्टेशन के सामने खड़े खड़े ट्रेलर में आज गुरुवार को आग आग लग गई, बताया जा रहा है की ट्रेलर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही हैं।वहीं फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची,आग पर काबू पाया गया है,परंतु केबिन का पूरा हिस्सा जल चुका है।आपको बता दें जिले में बीते एक माह में कई ट्रेलरों में इस तरह की आगजनी की घटनाएं देखने को मिली है,जो निश्चित रूप से वाहन मालिकों के लिए चिंताजनक है। इधर जिले के कटघोरा वन मंडल क्षेत्र के खेतों में भारी भरकम मगरमच्छ घूम रहा था, जिसे देख धान कटाई करने पहुंचे ग्रामीणों के होश उड़ गए,किसानों की सूचना पर वन अमले ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, जिसके बाद मगरमच्छ को खूंटाघाट जलाशय में छोड़ा गया।








































