CG News: किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, पूरे इलाके में मची अफरातफरी
बीजापुर जिले के कुटरू में बीती रात एक किराना की दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने की वजह से वहां रखा लाखों रुपये का सामना जलकर खाक हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, कुटरू तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुटरू में बेदरे जाने वाले मार्ग पर विजय आनंद नाम के एक किराना व्यवसायी की दुकान में बीती रात आग लग गई। इस आगजनी की घटना से दुकान में रखा करीब 80 फीसदी से ज्यादा सामान जलकर खाक हो गया हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है।
CG News: किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, पूरे इलाके में मची अफरातफरी
तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि रात में कुटरू में बिजली गुल होने की वजह से दुकानदार ने दुकान में मोमबत्ती जला रखी थी। जाते वक्त दुकानदार मोमबत्ती बुझाना भूल गया और रात तकरीबन 11 बजे के आसपास आग भड़क उठी और दुकान में रखा सामान व बड़ा फ्रीजर जलकर जलकर खाक हो गया। तहसीलदार ने बताया कि पटवारी मौके पर गये हुए हैं। जांच की जा रही है।