AAj Tak Ki khabarTaza KhabarTrending News

दक्षिण अफ्रीका की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, अब तक 52 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से अभी तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुई हैं. घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.

एएफपी के अनुसार आग पांच मंजिला इमारत में लगी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई थी. आग बुझाने और फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 52 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इमरजेंसी मैनेजमेंट सर्विस के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउदज़ी ने एक स्थानीय चैनल को बताया कि हमे अभी तक 52 शव मिले हैं, जिन्हें हमने बरामद कर लिया है और 43 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *