Chhattisgarhछत्तीसगढ
VIDEO : जिंदल खदान में लगी आग, हजारों टन डंप कोयला जलकर खाक

रायगढ़ : गारे पेलमा 4/6 जिंदल के कोयला खदान में डंप कोयले में भीषण आग लगने से दूर-दूर तक आग की लपटे दिखाई दे रही. बताया जा रहा कि बीते 6 दिनों से भीषण आग लगी है. इससे हजारों टन कोयला जलकर खाक हो गया है. इसकी जानकारी के बाद भी कंपनी प्रबंधन आग बुझाने कोई कोशिश नहीं कर रही.
National Herald case: सोनिया-राहुल गांधी ने अपराध से कमाए 142 करोड़ रुपये, कोर्ट में ED का दावा