Korba News : महिला ई-रिक्शा चालक से सरेआम बदसलूकी, युवक ने चप्पल से मारा

Korba News : मानिकपुर चौकी क्षेत्र में साइड देने की बात को लेकर महिला और युवक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। युवक ने महिला की चप्पलों से दनादन पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ई-रिक्शा चालक है और उसने युवक पर बदसलूकी, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बुधवारी मुख्य मार्ग की है।
[smartslider3 slider=”3″]CG में शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई… शराब कोचिया के बेजा मकान पर चला बुलडोजर, फैक्ट्री जमींदोज
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला और युवक के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुस्से में एक महिला पहले एक युवक को चप्पल से मारने की कोशिश करती है। लेकिन युवक उसका चप्पल छीन लेता है और उसपर एक के बाद एक सात बार चप्पल से पिटाई करता है। इतना ही नहीं, वह उसके साथ गाली-गलौज भी करता है।
बड़े सीपत में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने व पंचगणों ने ली शपथ…
दोनों के बीच विवाद की असली वजह उस वक्त पता चली जब मामला थाने पहुंचा। पता चला कि सड़क पर चलते वक्त साइड नहीं देने को लेकर युवक की महिला के साथ मारपीट हुई थी। वीडियो में मार खाने वाली का नाम सोनिया है और वो ई-रिक्शा चलाती है। वहीं आरोपी युवक मानिकपुर क्षेत्र का रहने वाला है और अपने पिता के साथ आटा चक्की में काम करता है।