Chhattisgarhछत्तीसगढ

तेंदुए का खौफ : घर में घुसा तेंदुआ, पकड़ने में वन विभाग का जाल हुआ फेल

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वन्यजीवों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सरोना वन परिक्षेत्र के दुधावा से सामने आया है, जहां एक घर में तेंदुआ घुस गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

कुसमुंडा सीएसआर के तहत उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का सम्मान

वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन वह जाल में नहीं फंसा और पहाड़ की ओर भाग निकला.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो कल का बताया जा रहा है. बता दें कि दुधावा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी है, जहां पिछले कुछ महीनों में वह तीन से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है.