राष्ट्रीय

ये बैंक दे रहा है 8.80% और 8.70% की आकर्षक ब्याज दरें, अब FD में निवेश करने से होगा फायदा ही फायदा, रेपो रेट में कटौती के बाद भी नहीं की ब्याज दरें कम

ये बैंक दे रहा है 8.80% और 8.70% की आकर्षक ब्याज दरें, अब FD में निवेश करने से होगा फायदा ही फायदा, रेपो रेट में कटौती के बाद भी नहीं की ब्याज दरें कम भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी पर ब्याज कम दिया है. फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत होने वाली कमाई अब सीमित हो गई है. लेकिन इसी बीच देश के कुछ ऐसे बैंक भी हैं जो FD पर 8.8 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आइए उन बैंकों के बारे में और उनकी ओर से दिए जाने वाले इंट्रेस्ट रेट के बारे में बताते हैं.

Petrol and Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपए की कटौती हो सकती है? 60 डॉलर से नीचे जाएगा कच्चा तेल

आकर्षक ब्याज दरें Attractive interest rates

आकर्षक ब्याज दरें देश के कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं, जो कि सीनियर सिटीजन को एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे छोटे वित्त बैंकों की बात करें तो ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.80% और 8.70% की आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य सार्वजनिक और निजी बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं.

बैंक FD रेट
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.80%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.70%

रेपो रेट कट का FD पर असर Effect of repo rate cut on FD

रेपो रेट कट का FD पर असर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से फाइनेंशियल ईयर 2025 में रेपो रेट में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. जून 2025 की मीटिंग में RBI ने 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की. वहीं, फरवरी और अप्रैल में हुई मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग में 25-25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है.

24 लीटर पेंट पोतने में लगा 338634 रूपये का खर्च, 443 मजदूर और 215 मिस्त्री, गजब का घोटाला इस स्कूल में

बैंक FD पर ब्याज दरें कम Low interest rates on bank FDs

बैंक FD पर ब्याज दरें कम आरबीआई की ओर से जब से रेपो रेट में कमी की गई है. तबी से देश के लगभग सभी बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में सुधार किया है. एफडी पर देने वाले ब्याज को रिवाइज किया है. क्योंकि जब-जब आरबीआई रेपो रेट कम करता है. बैंकों के ऊपर से भी दबाव कम होता है. वह कम इंट्रेस्ट रेट पर लोन देते हैं. बैंक FD पर ब्याज दरें कम कर देते हैं क्योंकि अब उन्हें फंड जुटाने के लिए ज्यादा ब्याज नहीं देना पड़ता है.