
बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र के डोंगरीपारा गांव में शनिवार को एक बुजुर्ग ने शराब पीने के विवाद में अपने सौतेले बेटे की टंगिया से हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला का इलाज कोटा अस्पताल में चल रहा है, जबकि आरोपी फरार है।
Sushasan Tihar 2025: विधवा भी चल जाएगा, शादी कराने की गुहार लगाने वाले युवक का शासन को पत्र
कोटा टीआई तोप सिंह नवरंग के अनुसार, 60 वर्षीय चोहन यादव होटल में मजदूरी करता है और शराब का आदी है। उसने कमला बाई सारथी को दूसरी पत्नी बनाया था, जिससे 30 वर्षीय लखनलाल सारथी उसका सौतेला बेटा था। शनिवार को चोहन ने शासन से मिलने वाला चावल बेचकर शराब पी ली। जब बेटे लखनलाल को इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। इसी बात पर चोहन यादव ने टंगिया से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में लखनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। बीच में रोकने आई पत्नी कमला बाई पर भी चोहन ने टंगिया से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।
शिवतराई समाधान शिविर में 1808 आवेदनों का हुआ निराकरण
पुलिस ने दोनों को तत्काल कोटा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लखनलाल को मृत घोषित कर दिया। कमला बाई का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।