Chhattisgarhछत्तीसगढ
दिल को झकझोर देने वाला दृश्य: पिता ने बेटी की चिता के पास मनाया जन्मदिन… काटा केक और उड़ाए गुब्बारे

कबीरधाम : जिंदगी के सबसे मार्मिक और दिल तोड़ देने वाले पलों में से एक तब सामने आया जब सड़क हादसे में अपनी 10 वर्षीय बेटी अदिति भट्टाचार्य को खो चुके पिता ने उसी दिन उसे अंतिम विदाई दी, अदिति का जन्मदिन भी उसी दिन था। पिता ने चिता पर बैठकर केक काटते हुए बेटी को विदा करने का दृश्य हर किसी के दिल को झकझोर गया। हादसा 5 अक्टूबर को कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ, जिसमें बोलेरो वाहन और ट्रक की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें मां-बेटी परम (45) और अदिति भट्टाचार्य (10) शामिल थे।
CG Transfers News: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में तबादले , कई पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी