FASTAG बनाना अब हुआ मुश्किल Paytam Bank ने फास्टैग जारी करने से मना जानिये नये नियम फास्टैग के
FASTAG बनाना अब हुआ मुश्किल Paytam Bank ने फास्टैग जारी करने से मना जानिये नये नियम फास्टैग के नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जुड़ी इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, यानी आईएचएमसीएल (IHMCL), ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तरफ से फास्टैग जारी करने पर रोक लगा दी है।
बताया जा रहा है कि आईएचएमसीएल ने पाया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सर्विस-लेवल एग्रीमेंट (SLA) के लिए तय किए गए पैरामीटर्स और नियमों का पालन नहीं किया था।
FASTAG टोल प्लाजा
आईएचएमसीएल ने पेटीएम को कारण बताओ नोटिस भेजा था और इसमें पूछा गया था कि पेटीएम के खिलाफ इस मामले में क्यों कार्रवाई नहीं की जाए। इस प्रतिबंध का प्रभाव उन सभी टोल प्लाजा पर है जो नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़े : 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 50 जानिए इसकी क़ीमत
फास्टैग FASTAG
लोग टेक्नोलॉजी के जमाने में टोल टैक्स फास्टैग की मदद से चंद मिनट में भर देते हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। फास्टैग एक चिपका हुआ स्टिकर के रूप में वाहन के विंडशील्ड पर होता है, जिसमें मैगनेटिक स्ट्रिप होता है।