Fascino 125 Fi Hybrid: Yamaha का ये शानदार स्कूटर बिजली और पेट्रोल दोनों से भरता है उड़ान
Fascino 125 Fi Hybrid: Yamaha का ये शानदार स्कूटर बिजली और पेट्रोल दोनों से भरता है उड़ान
Fascino 125 Fi Hybrid: Yamaha का ये शानदार स्कूटर बिजली और पेट्रोल दोनों से भरता है उड़ान, ऑटो इंडस्ट्री Growth कर रही है, नए-नए Plan भी देखने कों मिल रहे हैं. ऐसे ही एक प्लान का Part है हाइब्रिड इंजन. Power बढ़ाने के लिए कंपनियां बड़े स्तर पर हाइब्रिड इंजन Use में ला रही है. ये Technology अब स्कूटर सेगमेंट में भी आ पहुंची है. जापान की बाइक मेकर Yamaha ने हाइब्रिड इंजन के प्रति बढ़ती Popularity को देखते हुए Fascino 125 Fi Hybrid को उतार दिया है.
पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों से चल सकता है स्कूटर Scooter can run on both petrol and electricity
Fascino 125 Fi Hybrid: Yamaha का ये शानदार स्कूटर बिजली और पेट्रोल दोनों से भरता है उड़ान
ये स्कूटर Petrol के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी से भी चल सकता है. साफ शब्दों में कहें तो इंजन के मामले में ये अपने सेगमेंट का सबसे Powerful स्कूटर है. 125 cc Air-cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve इंजन से लैश फैसिनो में 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का टॉर्क और 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की पावर जेनरेट कर सकता है. सुरक्षा के लिए इसके अगले टायर में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक मिलता है.
मिलते हैं कई बेहतरीन फीचर्स Many great features are available
Fascino 125 Fi Hybrid: Yamaha का ये शानदार स्कूटर बिजली और पेट्रोल दोनों से भरता है उड़ान
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यह 68.75 kmpl माइलेज दें सकता है. टैंक को फुल करने पर 350km से ज्यादा की दूरी तय की जा सकती है. एनालॉग डिस्प्ले सिस्टम के साथ इसका लुक क्लासिक हो जाता है और डिज़ाइन के मामले में भी यह काफी हदतक रेट्रो स्टाइल ही है. इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, हाइब्रिड पावर असिस्ट, स्मार्ट मोटर जेनरेटर, क्वाइट इंजन Start सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा Offer की जाती है.
Fascino 125 Fi Hybrid: Yamaha का ये शानदार स्कूटर बिजली और पेट्रोल दोनों से भरता है उड़ान
इतनी रखी गई है स्कूटर की कीमत The price of the scooter has been kept this much
अगर इसकी डायमेंशन पर नजर डालें तो Fascino 125 Fi Hybrid की चौड़ाई, लंबाई और उंचाई क्रमशः 685 mm, 1920 mm और 1150 mm है. इसके अलावा सैडल हाइट 780 mm, ग्राउंड क्लीयरेन्स 145 mm और व्हीलबेस 1280 mm मिलता है. वैसे तो यह सिंगल सीटर है लेकिन इस स्कूटर पर दो हल्के लोग आराम से सफर कर सकते हैं. इसमें सभी लाइट led लगी हुई हैं, सिर्फ टर्न सिग्नल लैंप कों बल्ब से जोड़ा गया है. अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह 79,600 रुपए है. ऐसे में यह आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.