Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh: धान खरीदी केंद्र में मनमानी कटौती का आरोप, किसानों का फूटा गुस्सा… केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन

राजिम : लोहरसी धान खरीदी केंद्र में शुक्रवार को भारी विवाद खड़ा हो गया. किसानों ने केंद्र प्रबंधन पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.

कोरबा कोर्ट ने दीपक टंडन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, DSP कल्पना शर्मा मामले में नए मोड़

किसानों का आरोप है कि नमी के नाम पर प्रति बोरी 1 किलो तक की मनमानी कटौती की जा रही है, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है. किसानों ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा धान में अधिक नमी दिखाकर मनमाने तरीके से कटौती की जा रही है, जो खरीदी नियमों के बिल्कुल विपरीत है.

भिलाई इस्पात संयंत्र में अचानक लगी आग, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 में गैस रिसाव से हुआ हादसा

किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया. सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान खरीदी केंद्र के बाहर इकट्ठा हो गए और धांधली, दबाव तथा अनुचित कटौती के खिलाफ नारेबाजी की. स्थिति धीरे-धीरे उग्र होती गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि लंबे समय से शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.