अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान व ग्रामीणों ने कार्यपालन अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन
दस दिवस के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो छपोरा सब स्टेशन घेराव करने का किया ऐलान

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष : जिले के ग्राम पंचायत धमनी का मामला सामने आया जहां लाइन विभाग की बिजली कटौती से परेशान होकर ग्राम धमनी के किसान और ग्रामीणों ने सब स्टेशन छपोरा और नरियरा सब स्टेशन के बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है साथ ही ग्रामीणों ने कार्यपालन अभियंता सक्ती के नाम सहा. अभियंता हसौद के द्वारा ज्ञापन दिया है ग्रामीणों ने बताया कि नरियरा सब स्टेशन में बार-बार लाइट बंद होने की समस्या के कारण किसान और ग्रामवासियों को काफी परेशानी हो रही है और हमारे दैनिक जीवन पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है साथ ही बिजली विभाग के द्वारा मानसून आने से पहले मेंटेनेंस नहीं करने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है कई जगह तो ऐसे हैं जहां एबी स्विच की जरूरत है वहां डायरेक्ट कर लाइन दिया जा रहा हैं ग्रामीणों ने बताया है कि नरियरा सब स्टेशन की जंफ्फर को बाईपास करके डायरेक्ट लाइन दिया जा रहा है जो पूर्णतः गलत है और ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ा सा हवा चलने पर ही लाइन बंद हो जाती है और घंटो बाद आती है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम सभी ग्राम वासियों ने बिजली विभाग की उच्च अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से अपना समस्या बताएं हैं अगर हमारी समस्याओं का निराकरण 10 दिवस में नहीं होती है तो हम सब ग्रामवासी और किसान मिलकर छपोरा सब स्टेशन का घेराव करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी अब देखना या होगा कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं की मांग पूरा कर पाती है या आंदोलन का रास्ता देखेगी।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
नरियरा सब स्टेशन की बिजली कटौती से किसान सहित ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है जिसको लेकर हम लोगों ने बिजली की समस्या का निराकरण करने के लिए कार्यपालन अभियंता सक्ती को सहा. अभियंता के मध्यम से आवेदन दिए हैं अगर समस्या का समाधान नहीं होती है तो फिर आगे आंदोलन करेंगे।
विजय केशी जनपद सदस्य हसौद धमनी क्षेत्र