Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh : किसान ने SDM को भेजा पटवारी का रिश्वत वीडियो, जांच कमिटी गठित

Bilaspur : रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पचरा में पटवारी पर 60 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. ग्रामीण से पट्टे की भूमि का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी. ग्रामीण ने 30 हजार रुपये दे भी दिए, लेकिन जब रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं हुआ, तो वह परेशान होकर मामले की शिकायत कोटा एसडीएम से की है.

Korba News : कांग्रेस नेता आपस में भिड़े, विपक्षी दल से पैसा लेने का लगाया आरोप

इस बीच पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अधिकारी मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा निवासी केवल दास मानिकपुरी के पिता स्व. दुलमदास को 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था.

CG – रायपुर में मैच खेलने आ रहे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह

[smartslider3 slider=”3″]

Chhattisgarh : किसान ने SDM को भेजा पटवारी का रिश्वत वीडियो, जांच कमिटी गठित

जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट कराने के लिए पटवारी अनिकेत साव ने पहले तो ₹60,000 की डिमांड रखी. बाद में 26 दिसंबर 2024 को पटवारी ने अपने घर पर ₹30,000 नगद ले लिया. आरोप है कि केवल दास ने पटवारी को 30 हजार रिश्वत लेते हुए वीडियो भी बना लिया था.