AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

प्राथमिक शाला असौंदा में इंटर्नशिप पर आए छात्र -अध्यापकों को दी गई विदाई

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती : शासकीय प्राथमिक शाला असौंदा में शनिवार 14 सितंबर को बैग्लेस डे पर विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में इंटर्नशिप पर आए छात्र- अध्यापकों को विदाई देना और उनके योगदान के लिए उनको मान्यता प्रदान करना था।

इस अवसर पर प्रधान पाठक जगदीश गबेल ने कहा कि छात्र- अध्यापक के बीच सहज सरल व मधुर संबंध विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई के लिए एक आदर्श वातावरण का निर्माण करते हैं। जिससे सीखने-सीखानें की प्रवृत्ति को बल मिलता है। इस अवसर पर प्रधान पाठक जगदीश गबेल ने हिंदी दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र -छात्राओं को भी हिन्दी दिवस कुछ बधाई देते हुए इसके वैभव बढ़ाने के लिए सभी हिन्दी के प्रति मन में विशेष आदर सम्मान व निष्ठा के भाव विकसित करने की बात भी कही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएड के छात्र -अध्यापकों में सज्जन सूर्यवंशी, श्रीमती दूती डनसेना, कु.वाणी देवांगन तथा उनके मेंटर रेणुका साहू, को सम्मानित कर विदाई दी गई।

इस मौके पर उपस्थित श्याम स्वीट्स बगबुड़वा के संचालक जगदीश गबेल ने कहा शिक्षकों के अभिनव प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में ऐसा वातावरण निर्मित होनी चाहिए जिससे बच्चे आनंददाई वातावरण में पढ़ाई-लिखाई कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों में श्रीमती फूल बाई केंवट, तेरस बाई यादव , राधिका सिदार सहित गांव के प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *