Jharkhand
परिजनों का कहना झोला छाप डॉक्टर ने महिला का लिया जान
धनबाद से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
धनबाद/निरसा: निरसा स्थित तेतुलिया मोड़ सेवा क्लिनिक नर्सिंग होम के डॉक्टर ने सीजर के दौरान एक महिला का लिया जान। सूचना पाकर परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने किया हो _हंगामा परिजन का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर है। गलत इलाज के कारण महिला की मौत हुई है। डॉक्टर गोरागो बनर्जी का कहना है की बेबुनियाद हम पर आरोप लगा रहा है पेशंट क्रिटिकल होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों के द्वारा मुआवजा की मांग की गई मुआवजा 4 लाख दिया गया तब जाकर मामला शांत हुआ।