इंसानियत शर्मसार : मौत के बाद भी शव वाहन नहीं हुआ नसीब, कचरा गाड़ी में शव को ले गए अस्पताल…

सक्ती : छत्तीसगढ़ सक्ती जिले सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के शव को ले जाने के लिए महज एक शव वाहन नही मिल सका। करीब 2 घंटे इंतजार के बाद शव को पंचायत के कचरा वाहन में रखकर ले जाया गया।
Agniveer Recruitment : 25 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल…
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला सक्ती जिला के चंद्रपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 41 वर्षीय संजू सिंह ईंट का काम करता था। सुबह वह अपने बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रायगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में संजू सिंह ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन आंधी-गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट
घटना के बाद मृतक के परिजन और परिचित के लोग दो घंटे तक शव को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस या शव वाहन का इंतजार करते रहे। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी जब वाहन की व्यवस्था नही हुई, तो पुलिस ने नगर पंचायत चंद्रपुर के कचरा वाहन से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने इस घटना पर दुर्घटना को अंजाम देने वाले आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।