CG Board Exam 2026: बोर्ड परीक्षाओं से पहले छत्तीसगढ़ में ESMA लागू, 15 फरवरी से शिक्षकों की छुट्टियों पर रोक
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सरकार का बड़ा फैसला: 15 फरवरी से 30 अप्रैल तक ESMA लागू, तीन महीने तक शिक्षकों की छुट्टी, आंदोलन और परीक्षा ड्यूटी से इनकार पर सख्त रोक

-
15 फरवरी से 30 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में ESMA लागू
-
3 महीने तक शिक्षकों की छुट्टी और आंदोलन पर रोक
-
परीक्षा ड्यूटी से इनकार नहीं कर सकेंगे शिक्षक
CG Board Exam 2026: माध्यमिक शिक्षा मण्डल, छत्तीसगढ़ के 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से और पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा मार्च से शुरू होंगी। इसे देखते हुए शासन ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस (एस्मा) लगा दिया है।
CG Weather Update: सुबह-शाम हल्की ठंड, अगले 48 घंटे में बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
यह 15 फरवरी से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस दौरान तीन माह तक शिक्षक न तो छुट्टी ले सकेंगे, न आंदोलन कर पाएंगे और न ही परीक्षा ड्यूटी से इनकार कर सकेंगे। जारी आदेश में कहा गया है कि लोकहित में यह आवश्यक है कि राज्य में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, छत्तीसगढ़ की परीक्षा से संबंधित अत्यावश्यक सेवा में कार्य करने से इनकार किए जाने का प्रतिषेध किया जाए।
इसलिए छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 के द्वारा परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कार्य से इनकार किए जाने का प्रतिषेध करती है। प्रतिषेध आदेश 15 फरवरी से मूल्यांकन कार्य समाप्ति 30 अप्रैल तक के लिए तत्काल प्रभाव से प्रवृत्त होगा।








































