AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Mahadev Satta App: दुर्ग में दूसरे दिन EOW और ACB की कार्रवाई जारी, सौरभ चंद्राकर के घर भी पहुंची टीम

दुर्ग : लोकसभा चुनाव के बाद लगातार दूसरे दिन भी ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम की छापेमारी जारी है। गुरुवार अलसुबह सर्राफा व्यापारी सुनील जैन के दुर्ग श्री शिवम मॉल स्थित सहेली ज्वेलर्स व राजेंद्र जैन के सुपेला स्थित सहेली ज्वेलर्स के साथ प्रकाश सांखला के सुपेला स्थित सांखला ज्वेलर्स और उसके भाई शेषमल सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित निवासी और महादेव ऑनलाइन सट्टा के संचालक सौरभ चंद्राकर के चाचा दिलीप चंद्राकर के सूर्या विहार के मकान पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम पहुंची। सभी जगहों पर टीम की जांच जारी है।





महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मामलों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दुर्ग के सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स पर भी दबिश दी है। बताया जा रहा है कि चार गाड़ियों में डीएसपी स्तर के अधिकारी समेत 12 से अधिक अधिकारियों की टीम यहां पहुंची और छानबीन की जा रही है। टीम को महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्षय भी बरामद होने की बात कही जा रही है, जिसको लेकर पूछताछ जारी है।

दिलीप चंद्राकर महादेव सट्टा ऐप के सरगना सौरव चंद्राकर का चाचा है, जो भिलाई नगर निगम में पंप ऑपरेटर के पद पर पदस्थ थे। दिलीप चंद्राकर ने नौकरी से वीआर ले लिया था। इस घर में पहले सौरभ के पिता रमेश चंद्राकर उनकी मां और बड़ा भाई भी रहा करते थे, लेकिन दुबई शिफ्ट होने के बाद सौरव चंद्राकर ने अपने मां-बाप और भाई को दुबई बुला लिया, तब से दिलीप चंद्राकर इस मकान में रहता है।

Mahadev Satta App: दुर्ग में दूसरे दिन EOW और ACB की कार्रवाई जारी, सौरभ चंद्राकर के घर भी पहुंची टीम

एसीबी के दबिश के दौरान दिलीप चंद्राकर अपने घर पर मौजूद थे, जिनसे एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। दिलीप चंद्राकर नौकरी से वीआर लेने के बाद ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप में संलिप्त हो गए, जिसको लेकर पूर्व में ईडी की टीम भी दबिश दे चुकी है और अब एसीबी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *