EntertainmentNATIONAL

Elvish Yadav Statement : घर में फायरिंग के बाद एल्विश यादव का पहला बयान, बोले- “मैं और मेरा परिवार….”

Elvish Yadav Statement : मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर फायरिंग की घटना हुई। इसके बाद एल्विश के पिता ने रविवार को एफआईआर भी दर्ज कराई। अब इस फायरिंग की घटना पर एल्विश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह और उनका परिवार सुरक्षित हैं। घटना के कई दिन बाद आया एल्विश का बयान फैंस के लिए राहत की सांस जैसा रहा है।

CG News : रिहायशी इलाके में तेंदुए का आतंक, सीसीटीवी में कुत्ते का शिकार करते हुए आया नजर

एलविश यादव की पोस्ट में क्या लिखा है?

एलविश यादव ने आज सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं। आपके विचारों और चिंता की हम सराहना करते हैं। धन्यवाद।’ रविवार सुबह करीब 5.30 बजे बाइक सवार हमलावरों ने गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में एल्विश यादव के घर पर 24 राउंड फायरिंग की। एल्विश के घर पर गोलीबारी की घटना के समय उनकी मां सुषमा यादव घर पर मौजूद थीं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा का सतत सदस्यता अभियान जारी गाँव गाँव मे चल रहा संगठन विस्तार

elvish yadav

सीसीटीवी में बदमाश कैद हुए

एलविश यादव के घर की दीवार पर गोलियों के निशान हैं। बदमाश घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर अपने कब्जे में ले लिए हैं। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एल्विश के घर के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। जानकारी के लिए बता दें कि एल्विश यादव ने यूट्यूब से अपने सफर की शुरुआत की थी। वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के दूसरे सीजन के विजेता रह चुके हैं। हाल ही में उन्हें ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 में देखा गया था। एल्विश ने न केवल इसमें भाग लिया, बल्कि अपने साथी करण कुंद्रा के साथ शो भी जीता। इससे पहले वो रोडीज में गैंग लीडर बने दिखे और जीत भी हासिल की।