
महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने सबसे पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था, जहां अब उसका सामना भारतीय महिला टीम से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी है। मैच में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है।
डायरेक्टर का खुलासा: Aishwarya Rai के लिए आए 5 हजार कॉल, एक ऐड ने बना दी Star
मिताली राज का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करते ही ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली प्लेयर बन गई हैं। उन्होंने भारत की मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है। पैरी अभी तक महिला वनडे क्रिकेट में कुल 130 मुकाबले जीत चुकी हैं। वहीं मिताली ने वनडे में कुल 129 मैच जीते थे।
एलिस पैरी वनडे क्रिकेट में लगा चुकी हैं तीन शतक
एलिस पैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में 164 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 130 में जीत हासिल की है। इस दौरान उन्होंने कंगारू की टीम के लिए 4427 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 महिला T20I मैचों में कुल 2173 रन बना चुकी हैं।

Chhattisgarh : कांगेर घाटी में नई उपलब्धि, ग्रीन गुफा की खोज… 200 मीटर तक पहुंची टीम
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मैच
महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने 7 विकेट झटके। उनकी वजह से ही साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 97 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी परेशानी के टारगेट आसानी से चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 42 रन और जॉर्जिया वॉल ने 38 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम आसानी से 7 विकेट से दर्ज करने में सफल रही।





