कोरबा में हाथियों का कहर जारी… घर में सो रहे ग्रामीण को कुचला, 15 दिनों में चार जानें गईं

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाथी के हमले में पिछले 15 दिनों में चार लोगों की जान चली गई है, जिनमें से तीन मौतें पिछले 48 घंटों के भीतर हुई हैं। सबसे हालिया घटना आज 19 दिसंबर यानी आज तड़के हुई, जब हाथी ने एक ग्रामीण को उसके घर में घुसकर कुचल डाला। इस भयावह घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है और वे वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।
ED Action: रायपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, वित्तीय धोखाधड़ी मामले में छापेमारी जारी
जानकारी के मुताबिक, दंतैल हाथी बिलासपुर रेंज में एक महिला को मौत के घाट उतारने के बाद कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल पहुंचा था। वहां उसने 24 घंटे के भीतर दो महिलाओं की जान ले ली। इसके बाद एक अन्य हाथी ने बालको रेंज में 19 दिसंबर को तड़के करीब 5 बजे ग्राम गौरबोरा में 40 वर्षीय महेन्दा सिंह मंझवार को उस समय कुचल दिया जब वह अपने घर में सो रहे थे। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
रायपुर में नशे का कारोबार… रेलवे स्टेशन के पास युवक से बरामद हुई 80 लाख रुपए की कोकीन
ग्राम गौरबोरा के लोगों का कहना है कि हाथी की गतिविधियों की सूचना वन विभाग को पहले ही मिल चुकी थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। मौतों की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों हैं।





