Chhattisgarhछत्तीसगढ

Raigarh News – जान बचाने वाले JCB चालक को हाथी शावक ने अनोखे अंदाज़ में कहा धन्यवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायगढ़ – रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा स्थित चारमार के जंगलों में बीती रात अपने दल के साथ जंगल में गए हाथी शावक कुएं में गिर गया था, जिसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

Chhattisgarh News – 1.5 करोड़ के ट्रांजेक्शन में युवक गिरफ्तार, माता-पिता समेत 18 बैंक खातों को करता था कमीशन पर इस्तेमाल

सुबह चलाए गए रेस्क्यू में गांव वालों ने मोर्चा संभालते हुए शावक की जान बचाई. इस दौरान गहरे कुएं से सुरक्षित निकलने के बाद हाथी शावक ने अपने ही अंदाज में जेसीबी चालक को सूंढ उठाकर जेसीबी को छुते हुए जंगल की ओर निकल गया.

सरकारी मुआवजे से असंतुष्ट किसान उतरे सड़क पर, कोरबा के मुनगाडीह में प्रदर्शन

हाथी शावक ने गहरे कुएं से निकलने के बाद जेसीबी चालक के प्रयास को अपने जान बचाने के अंदाज में महसूस किया, जिसके चलते उसने गहरे कुएं से निकलते ही सबसे पहले जेसीबी के उस भाग को प्यार से अपने सूंढ से छुआ और चंद सेकेण्ड रूकने के बाद अपने दल की तलाश में जंगल में चला गया.