खेती-किसानी

Electric Tiller 2024: छोटे किसानों कम खर्चे में अधिक मुनाफे का सौदा सस्ता Electric टिलर जानिए फीचर्स

छोटे किसानों के लिए आ गया शानदार और सस्ता टिलर, खर्च कम और फायदे ज्यादा

Electric Tiller 2024: छोटे किसानों कम खर्चे में अधिक मुनाफे का सौदा सस्ता Electric टिलर जानिए फीचर्स। इलेक्ट्रिक टिलर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की मंत्रालय ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक से चलने वाला यह ट्रेलर बढ़िया टॉक उत्पन्न करता है। इलेक्ट्रिक टिलर का इस्तेमाल करके आरामदायक तरीके से काम किया जा सकता है। यह चलने में काफी साइलेंट होता है जिससे अधिक शोर नहीं सुनाई देता। 




Free Ration e-KYC Update: फ्री राशन के लिए e-KYC है बेहद जरुरी अन्यथा नहीं मिलेगा आपको फ्री राशन योजना का लाभ, जाने घर बैठे कैसे करे e-KYC

इस टिलर का इस्तेमाल करने से पारंपरिक टिलर की तुलना में कम कार्बन उत्सर्जन होता है। जिससे पर्यावरण को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता। कृषि मंत्रालय ने बताया कि यह टिलर किसानों के लिए वरदान साबित होने वाला है। कम समय में बड़े क्षेत्र का काम आसानी से किया जा सकता है।

छोटे किसानों के लिए होगा वरदान साबित 

जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश में लगभग 70% लोग खेती करते हैं। इन किसानों में छोटे और सीमांत किसानों की संख्या ज्यादा है। यहां किसानों के पास जमीन कम होने के कारण ट्रैक्टर से जुताई करना काफी मुश्किल होता है। इन किसानों के लिए यह टिलर वरदान साबित होगा। यह टिलर उन किसानों के लिए बनाया गया है, जिनके पास जोत जॉब की जमीन है। हमारे देश में दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों की संख्या अधिक है। यह टिलर 80% किसानों के लिए लाभदायक साबित होगा। 

Electric Tiller 2024: छोटे किसानों कम खर्चे में अधिक मुनाफे का सौदा सस्ता Electric टिलर जानिए फीचर्स 

There will be a reduction in cost

जब हम ट्रैक्टर से जुताई करते हैं तो कार्बन का उत्सर्जन बहुत अधिक होता है। इस इलेक्ट्रिक टिलर का इस्तेमाल करके कार्बन उत्सर्जन को काफी हद तक कम किया जा सकता है। मंत्रालय ने बताया कि इस टिलर का इस्तेमाल करके 85 फ़ीसदी तक खर्च घटाया जा सकता है। यह स्वॅपिंग बैटरी सपोर्ट के साथ आता है तथा एसी और सोलर चार्जिंग दोनों के ऑप्शन मिलते हैं। एयरटेल पांपी के पंप के साथ 500 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम होता है। 

Special advantages of electric tiller

इलेक्ट्रिक टिलर का इस्तेमाल आप कृषि के उन सभी कार्यों में कर सकते हैं, जहां आपको मेहनत करनी पड़ती है। इससे आप कम लागत के साथ भूमि की जुताई कर सकते हैं। बैटरी से चलने के कारण इससे प्रदूषण कम होता है। इसकी कंपन और आवाज कम होने के कारण थकावट महसूस नहीं होती।

Ertiga का चलता कारोबार बंद करने Only 6 लाख में आ गई Renault की Triber 7-Seater MPV कार स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ लम्बा माइलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *