CG में घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग, तीन वाहन और घरेलू सामान जलकर राख
घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग, देखते ही देखते पास की दो पेट्रोल स्कूटी भी जलकर राख, घर का सामान भी क्षतिग्रस्त, अनुमानित नुकसान करीब 5 लाख रुपये

-
सूरजपुर में घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग, तीन वाहन जलकर राख।
-
घर का सामान भी आग में क्षतिग्रस्त, नुकसान करीब 5 लाख रुपये।
-
टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटी सर्विसिंग के बाद लगी आग।
सूरजपुर : जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब देर रात एक घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में पास में खड़ी दो पेट्रोल स्कूटी भी आ गई। घटना में तीनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। वहीं घर में रखा सामान भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में करीब 5 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कॉलेज रोड निवासी हिमांशु जैन अपनी टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटी की सर्विसिंग कराकर घर लौटे थे।
स्कूटी को घर में खड़ा कर वे अंदर चले गए। देर रात जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी से आग की लपटें उठने लगीं। आग तेजी से फैली और स्कूटी के बगल में खड़े दो अन्य पेट्रोल वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक तीनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे और घर के भीतर रखा काफी सामान भी नष्ट हो गया।
CG News : एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त
घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि बिना चार्जिंग के खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग कैसे लगी। जिले में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं से लोगों में डर और चिंता का माहौल बन गया है। प्रशासन और संबंधित कंपनी से मामले की जांच कर कारण स्पष्ट करने की मांग की जा रही है।







