Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Crime : शराब के पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग पर चाकू से हमला, CCTV में कैद हुई घटना

दुर्ग: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दो युवक ने बुजुर्ग पर चाकू से वार दिया। यह चाकूबाजी की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र में स्थित 18 नंबर रोड की है।

CG Rape Case : बाथरूम गई महिला के साथ खेत में रेप, अब सलाखों में दरिंदा

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 4:30 बजे 60 साल के सूरज सिंह अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार साइकिल से निकले थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवक आए और उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर दोनों युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

01 सितंबर को खाद की कमी पर कचहरी चौक, सक्ती में धरना प्रदर्शन

हमले में उनकी कमर पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में वे किसी तरह अपने घर पहुंचे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी कमर पर 15 से 18 टांके लगाए हैं। वर्तमान में उनकी स्थिति स्थिर है।सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।