Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime : बुजुर्ग ने महिला और बच्चे पर किया चाकू से हमला, एक की मौत

धमतरी : जिले से एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पांच साल के बच्चे पर भी जनलेवा हमला किया है। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

सीजी बी.एड. डी.एल.एड ऑनलाईन काउंसिलिंग शुरू 29 अगस्त से

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कुरूद के हसदा गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी जगन्नाथ ने चाकू से हमलाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं दूसरी ओर महिला के पांच साल के बच्चे को भी चाकू मारकर जानलेवा हमला किया गया है। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्ग ने महिला पर चाकू से वार किया। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

कोरबा हरदीबाजार पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को करेली चौकी से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर अब महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ​जिसके पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।

Preeti Singh

Priti Singh is a senior journalist at INN24 News with extensive experience covering crime, governance, public policy, and regional affairs in Chhattisgarh Her reporting focuses on factual accuracy, administrative accountability, and issues of public interest. Areas of Expertise • India and Chhattisgarh politics and governance • State and regional affairs (Chhattisgarh) • Public administration • Investigative reporting Editorial Responsibility Priti Singh follows strict fact-checking and editorial standards and adheres to INN24 News’ Editorial Policy. 📧 Contact: manni200390@gmail.com Profile Last Updated: 20 January 2026