Chhattisgarhछत्तीसगढ

या तो जोगी जी की मूर्ति लगेगी या मेरी अर्थी उठेगी, अमित ने पोस्ट किया वीडियो

गोरेला : दिवंगत सीएम स्व अजीत जोगी की प्रतिमा उखाड़ते वीडियो अमित जोगी ने पोस्ट किया है, आगे अमित जोगी ने लिखा, गोरेला के ज्योतिपुर चौक से छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय अजीत जोगी जी की प्रतिमा को रात के अंधेरे में चोरी-छिपे उखाड़कर कचरे में फेंकने का जो नीच कृत्य हुआ, इससे पूरे क्षेत्रवासी आहत, दुखी और आक्रोशित है।

इस घटना ने यह प्रमाणित कर दिया है कि राज्य में “दुशासन” निडर होकर अपराध करता है और “सुशासन” सरकारी फ़ाइलों और पेपर ऐड में सिमटा बैठा है । चौक से मूर्ति उखाड़ कर कचरे में फेंक दी जाती है और शासन-प्रशासन को भनक तक नहीं लगी । राज्य में “सुशासन तिहार नहीं बल्कि सुशासन बीमार” चल रहा है ।

क्षेत्र के लोग इस घटना से आहत हो कर सड़क पर उतर आए हैं, जब तक ससम्मान, माननीय अजीत जोगी जी की प्रतिमा को पुनः स्थापित नहीं किया जाता और दोषियों को नहीं पकड़ा जाता तब तक मैं आमरण अनशन करूँगा । “या तो जोगी जी की मूर्ति लगेगी या मेरी अर्थी उठेगी” ये अब सरकार को तय करना है।

https://x.com/AmitJogi/status/1926973996244795472?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1926973996244795472%7Ctwgr%5E876c0eec39e02794dc69902ca51f12597ea4c4d2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Feither-jogi-jis-statue-will-be-installed-or-my-funeral-procession-will-be-taken-out-amit-posted-a-video-4039049