
ED ने शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को किया गिरफ्तार:रायपुर की विशेष अदालत में किया जा रहा पेश;2000 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला
भिलाई में रहने वाले बड़े शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को ईडी ने गिरफ्तार किया है। रायपुर की विशेष अदालत में शराब कारोबारी को पेश किया जा रहा है। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ से भी अधिक शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है।
गुरुवार को सुबह दुर्ग पहुंची ED की टीम ने भिलाई स्थित पप्पू के घर पर छापेमारी करके उसे हिरासत में लिया। और फिर काफी देर तक पूछताछ की गई। ED ने कोर्ट से पप्पू ढिल्लन को 14 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में सुनवाई रायपुर के कोर्ट में जारी है।
ED का दावा है, हाल ही में छत्तीसगढ़ में उजागर हुए लगभग दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका पप्पू ढिल्लन की भी हो सकती है। इसके सबूत मिले हैं। पहले ही इस मामले में अनवर और नितेश पुरोहित नाम के कारोबारी अरेस्ट किए जा चुके हैं। अनवर फिलहाल 5 दिन की रिमांड पर ईडी की गिरफ्त में है। नितेश पुरोहित नाम के कारोबारी की तबीयत गिरफ्तार होती ही खराब हो गई। जिसका इलाज चल रहा है।