
ई लाईफ कंपनी ने अपने ही महिला कर्मचारी के साथ लाखो का घोटाला..
पूर्व में भी अंबिकापुर मैं हो चुकी है शिकायत
बिलासपुर/- हम आपको बता दे 7ई लाईफ कंपनी जो की एक नेटवर्क मारकेटिग कंपनी है ये कंपनी बिलासपुर में सकरी क्षेत्र के आस्मा सिटी में संचालित हो रही थी जो अब उस जगह से हटा कर भारतीनगर में इसकी आफिस संचालित हो रही है
कंपनी ने ब्लुयु बोनेट नाम का एक प्रोडेक्ट छत्तीसगढ़ में लॉन्च किया है जिसकी किमत 4000बताया गया जिसे कंपनी द्वारा बेचा जा रहा है जिसमे कोरिया जिला बैकुंटपुर की महिला ममता गुप्ता द्वारा बताया गया दो हजार अट्ठारह में कंपनी को ₹6000 देकर ममता गुप्ता ने जॉइनिंग किया था
ममता गुप्ता द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 10000 हजार पुरुषों एवं महिलाओं को जॉइनिंग करवाया गया था जिसकी कमीशन 34 लाख के आस पास हुई थी जिसमें ममता गुप्ता को10 लाख रुपए मिल चुका है बाकी के रकम के लिए कंपनी के द्वारा 5 लाख के चार चैक एवं 4 लाख का एक चैक कंपनी के द्वारा दिया गया था जिसे बैंक द्वारा चेक बाउंस बताया गया जिसकी सूचना ममता गुप्ता ने कंपनी के मैनेजर गोविंद पवार को दी उसी वक्त ममता गुप्ता को माइग्रेशन होने पर मंगला चौक स्थित हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा
उस वक्त पैसों की आवश्यकता पड़ने पर कंपनी के सीए सिद्धार्थ भटेजा को ममता गुप्ता द्वारा कॉल किया गया तो सीए सिद्धार्थ भटेजा द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा ममता गुप्ता को धमकी देते हुए कहा आपको किसी मामले में फसा दूंगा कहकर फोन काट दिया गया
हॉस्पिटल से छुट्टी होने पर महिला ममता गुप्ता द्वारा सकरी थाना में आवेदन दिया गया तथा पुलिस ने ममता गुप्ता को कहां 138 का मामला है आप कोर्ट में मामला दर्ज करे
महिला ममता गुप्ता द्वारा कोट में मामला दर्ज करवाया गया
जिसका मामला अभी कोट में चल रहा है।