AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
15 सितंबर से दौड़ेगी दुर्ग – विशाखापत्तनम Vande Bharat Express… चेयर कार होगी, स्लीपर नहीं
Raipur: छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस 15 सितंबर से दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए दौड़ेगी। रेलवे मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर 2022 से बिलासपुर से नागपुर के बीच शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चल रही है। डीआरएम संजीव कुमार ने पिछले दिनों दुर्ग से विशाखापत्तनम वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन की दृष्टि से दुर्ग स्टेशन में बुनियादी तकनीकी व्यवस्था का मुआयना कर दिशा-निर्देश दिए थे।
15 सितंबर से दौड़ेगी दुर्ग – विशाखापत्तनम Vande Bharat Express… चेयर कार होगी, स्लीपर नहीं
इन स्टेशनों में होगा स्टापेज
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदेभारत ट्रेन दुर्ग से रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम और विजयानगरम होते हुए विशाखापत्तनम पहुंचेगी। हालांकि स्टापेज किन-किन स्टेशनों पर और किराया क्या होगा, इसकी अधिकृत जानकारी फिलहाल रेलवे की ओर से जारी नहीं की गई है।