
Duleep Trophy 2025 : दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत क्वार्टर फाइनल राउंड से होगी, जहां कुल 4 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। पहला क्वार्टर फाइनल मैच नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। ये दोनों मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के नए ग्राउंड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा।
Chhattisgarh : करंट की चपेट में आया किशोर, बाउंड्रीवाल के पास दौड़ते वक्त दर्दनाक मौत
दो टीमें पहले ही पहुंच चुकी है दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में
क्वार्टर फाइनल मैच जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी, वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत 4 सितंबर से होगी। आपको बता दें कि साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। अब क्वार्टर फाइनल में से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती है ये देखना दिलचस्प होगा।
कितने बजे से शुरू होंगे दलीप ट्रॉफी के मुकाबले?
दलीप ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार 9:30 बजे शुरू होंगे। दोनों टीमों के कप्तान 9 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।
कब और कहां देख पाएंगे दलीप ट्रॉफी के मुकाबले?
दलीप ट्रॉफी 2025 के किसी भी मैच लाइव प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। फैंस इस एप पर मैच देख सकते हैं।
BIG NEWS : राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसरों को मिला IPS कैडर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
दलीप ट्रॉफी 2025 के सभी मैचों का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
क्वार्टर फाइनल 1 नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन | 28 अगस्त-31 अगस्त | COE |
क्वार्टर फाइनल 2 सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन | 28 अगस्त-31 अगस्त | COE |
सेमीफाइनल 1 साउथ जोन बनाम क्वार्टर फाइनल 1 विनर | 4 सितंबर-7 सितंबर | COE |
सेमीफाइनल 2 वेस्ट जोन बनाम क्वार्टर फाइनल 2 विनर | 4 सितंबर-7 सितंबर | COE |
फाइनल | 11 सितंबर-14 सितंबर | COE |
CG NEWS: CM साय ने वैष्णो देवी हादसे में 32 श्रद्धालुओं की मौत पर जताया गहरा दुःख
फिर से जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा दलीप ट्रॉफी
आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट इस बार जोनल फॉर्मेट में खेला जाना है। 50 साल से ज्यादा समय तक ये टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में खेला जाता रहा, लेकिन पिछले कुछ सालों में कई बार फॉर्मेट में बदलाव देखने को मिला है। जोनल टूर्नामेंट को कभी रंगों के नाम पर तो कभी अल्फाबेट्स के नाम से बदला गया, लेकिन फिर से अब ये जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा।