
कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेना मोड निवासी विजय सिदार की 10 वर्षीय पुत्री अनन्या सिदार की देर रात सांप काटने से मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को खाना खाकर अपने कमरे में सो रही थी, इसी दौरान रात तकरीबन २ बजे अनन्या जोर से चीखी,उसकी आवाज सुनकर घर वालें अपने अपने कमरे से बाहर निकल कर अनन्या के पास पंहुचे, वहां देखा की अनन्या बिस्तर में तड़प रही थी वहीं बिस्तर में एक सांप भी पड़ा हुआ था,सभी को समझते हुए देर नही लगी की बच्ची को सांप ने काट लिया है। सांप को बिस्तर से हटा कर बच्ची को देखा तो उसकी उंगली पर सांप के काटने के निशान थे। अनन्या के पिता विजय सिदार ने बताया की उसने डायल ११२ और १०८ में कई बार कॉल किया पर किसी का काल नही लगा,आनन फानन में घर से बाहर निकल कर पड़ोसियों के घर जाकर उन्हें उठाया और आनन फानन में बच्ची को बाइक में बिठा कर जिला अस्पताल लेजाया गया जहां इलाज के दौरान अनन्या की मौत हो गई। सांप के बारे में पता चला की सांप करेत प्रजाति का था,जो बेहद ही जहरीला होता है,बताया जा रहा है की परिवार वालों ने गुस्से सांप को जलाकर मार डाला।आपको बता दें स्नेक केचर जितेंद्र सारथी लगातार सभी जनों को सांप से बचने जागरूक करते रहते हैं। अपने आसपास सफाई रखने और हर दिन सोने से पूर्व बिस्तर इत्यादि को ठीक से देखने की सलाह भी देते है। वहीं सांप काटने पर तत्काल जिला अस्पताल जाने की भी बात कहते हैं।
दुखद खबर/ घर पर सो रही बालिका को सांप ने काटा, मौत कुसमुंडा की घटना
Kia Sonet के कंटाप फीचर्स और अमेजिंग शानदार लुक के साथ जबरदस्त माइलेज जाने क्या है कीमत