AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के विशेष प्रयास से जिले को मिली दो फायर ब्रिगेड वाहन की सौगात

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

सक्ती : सक्ती जिले के विकास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के विशेष प्रयास से जिले को दो फायर ब्रिगेड वाहनों की सौगात मिली है। सक्ती जिले में अब आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में फायर ब्रिगेड वाहनों से मदद मिल पाएगी । प्राप्त जानकारी अनुसार जिले को दो प्रकार के फायर सेफ्टी वाहन की सौगात मिली है जिसमें एक वाटर वाउजर वाहन और दूसरा फोम टेंडर वाहन है। इन वाहनों और इनसे जुड़ी सामग्री का कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशन में प्रमुख उपकरणों का ट्रायल और भौतिक सत्यापन भी कर लिया गया है।

लंबे अंतराल के बाद सक्ती जिले को फायर ब्रिगेड वाहन की सौगात मिल पाई है। फायर सेफ्टी को लेकर जिला गठन के बाद से ही फायर ब्रिगेड वाहन की मांग हो रही थी। जिले की इस बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो जाने से अब आगजनी की घटनाओं के बाद आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में जिलेंवासियों सहित आसपास के इलाकों में नागरिकों को मदद मिल पाएगी जो कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के अथक प्रयास से संभव हो पाया है। वाहनों को जिला सेनानी की अभिरक्षा में दिया गया है जो इन्हें आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, एसडीएम डभरा श्री बालेश्वर राम, तहसीलदार सक्ती श्री मनमोहन सिंह, जिला नाजिर श्री यशवंत चौधरी, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग और विश्वा डेकर्स, रायपुर के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पूजा अर्चना के बाद हुआ फायर ब्रिगेड वाहनों का ट्रायल

जिला मुख्यालय में नये फायर ब्रिगेड वाहनों के आने के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने वाहनों की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद प्रमुख उपकरणों का ट्रायल भी करवाया। उल्लेखनीय है कि नवीन जिला सक्ती में फायर ब्रिगेड वाहन नही होने के कारण आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में प्रशासन सहित जिलेवासियों को काफी परेशानी हो रही थी। सक्ती जिले के लिए दो फायर ब्रिगेड वाहन मिल जाने से जिलेवासियों को अब इसका लाभ मिल सकेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *