Korba: नशे में धुत युवक-युवती ने पुलिस से की बहस, सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज

कोरबा : पाम मॉल के बाहर नशे में धुत युवक-युवती ने पुलिस से हुज्जतबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है।
15 जुलाई से फिर पटरी पर दौड़ेंगी लोकल MEMU-DEMUs, सांसद संतोष पांडेय की पहल लाई रंग
घटना शनिवार रात साढ़े 12 बजे ट्रांसपोर्टनगर स्थित पाम मॉल के बाहर हुई थी। ओएनसी बार से शराब पीकर निकले युवकों के बीच आपस में मारपीट हो रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस टीम में सीएसईबी चौकी में तैनात हवलदार धनंजय सिंह नेटी भी थे। सिटी कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम भी वहां पहुंची थी।
पुलिस की समझाइश के दौरान दोपहिया वाहन सवार युवती व युवक हंगामा कर रहे थे। मामले में हवलदार धनंजय सिंह नेटी की रिपोर्ट पर उक्त युवक-युवती के खिलाफ सीएसईबी चौकी में शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुड़ापार क्षेत्र निवासी साहिबा उर्फ गजाला (25) और अभिषेक सिंह उर्फ छोटू (30) हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।