AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

ड्राइवर महासंगठन ने रैली और सभा कर मनाया ड्राइवर दिवस… जय सारथी जय भारती के उद्घोष से गूंजा सक्ती नगर

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के द्वारा स्वाद महल जेठा में ड्राइवर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के पूर्व ड्राइवरों ने डी जे की धुन पर थिरकते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक भव्य वाहन रैली निकाली जिसमें जिले के सभी ब्लॉक से ड्राइवरों की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए महासंगाठन के जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन ने ड्राइवरों से संगठन के प्रति समर्पण और एकता का आग्रह करते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया ।

इन पलों में संगठन के संरक्षक व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने ड्राइवर दिवस पर सभी ड्राइवरों से आग्रह किया कि आप सभी वाहन चलाते समय मानवता का परिचय दें और संकल्प लें कि ट्रेफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे। अधिवक्ता पटेल ने ड्राइवरों को ताकीद करते हुए कहा कि आप इंसानियत का परिचय देते हुए हिट एंड रन के दुष्परिणाम से निजात पाएं क्योंकि भविष्य में आपकी चूक से आप सब गंभीर मुसीबत में फंस सकते हैं। तदपश्चात अभ्यागत जिला ट्रैफिक प्रभारी कमल किशोर महतो ने ड्राइवर दिवस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि हम और आप परस्पर सुरक्षित सफर के पूरक है क्योंकि आप सुरक्षित सफर के साधक है तो वहीं हम आपके सफर की राह को आसान बनाने का काम करते हैं। यातायात प्रभारी निरीक्षक ने ड्राइवरों को सुरक्षित यात्रा के लिए नशामुक्त वाहन चलाने के लिए आग्रह किया।

विदित हो कि ड्राइवर दिवस के समापन के तत्काल बाद कार्यक्रम स्थल के निकट दुर्घटना से गंभीर रूप से घायल युवक को उठाकर ट्रैफिक पुलिस के वाहन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया जिससे समय रहते उपचार होने से गंभीर दुर्घटना से आहत व्यक्ति की जान बच गई। जिसे लेकर पुलिस के साथ लोगों ने ड्राइवरों की पीठ थपथपाई।

ड्राइवर दिवस पर संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष संतोष देवांगन की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पूरे जिले से ड्राइवर बंधु शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *