NATIONALभारत

DRDO की 764 रिक्तियों पर भर्ती, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B और टेक्नीशियन-A पदों के लिए आवेदन शुरू

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने सेप्टम 11 भर्ती  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। इसमें सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट में कुल 764 पदों पर चयन किया जाएगा। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) और टेक्नीशियन-A (Tech-A) दोनों पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

कुसमुंडा की जमीन में गेवरा खदान प्रभावितों को बसावट का विरोध शुरू… प्रबंधन को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द विस्थापन और मुआवजे की मांग…

वैकेंसी डिटेल्स

डीआरडीओ सेप्टम 11 भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में टेक्नीशियन ए और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी के कुल 764 पद हैं। इन पदाें के लिए आवेदन प्रक्रिया नौ दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास दसवीं पास,आईटीआई, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा जैसी योग्यताएं होनी चाहिए।

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तय की है। जबकि आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद ट्रेड या स्किल टेस्ट शामिल होगा। चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार सैलरी प्रदान की जाएगी। अधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी drdo.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

CG Land Guideline: छत्तीसगढ़ सरकार ने गाइडलाइन दरों को लेकर जारी की स्पष्टता, भ्रम को किया दूर

ऐसे करें अप्लाई

कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी –

  • पहले डीआरडीओ की अधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर डीआरडीओ सेप्टम 11 भर्ती पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर पंजीकरण करें।
  • लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस भुगतान करें।
  • सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  •  भविष्य के लिए हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।