Chhattisgarhछत्तीसगढ

डॉ विजय लहरे को न्यूरो थेरेपी डिप्लोमा सर्टिफिकेट ….

सक्ती : बाराद्वार सिविल डिस्पेंसरी में ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर पदस्थ डॉ विजय लहरे ने डिप्लोमा न्यूरोथैरेपी सर्टिफिकेट कोर्स कर एक और उपलब्धि को छुआ है।‌ डॉ विजय लहरे को यह सर्टिफिकेट एक्यूप्रेशर/एक्यूपंक्चर एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन इंस्टीट्यूट राजस्थान से प्राप्त हुआ है। विदित हो कि डा विजय लहरे सिविल डिस्पेंसरी बाराद्वार में पदस्थ हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस उपलब्धि के बाद डॉ लहरे ने कहा माता-पिता और अपने भाईयों के आशीर्वाद से यह संब संभव हो पा रहा है ।

अब डा विजय लहरे के पास असहनीय दर्द जैसे ,घुटने कमर, पीठ गर्दन , साइटिका , पेट दर्द ,अपच गैस पेट की समस्याएं ब्लड प्रेशर ,शुगर, अनिद्रा ,मानसिक तनाव थकान,कमजोरी,सिर दर्द,महावारी समस्याएं सहित,और अन्य इलाज के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी ।

इधर डा लहरे को उनकी उपलब्धि के लिए श्रीमती कावेरी लहरे, हिमांशु, स्वर्णिमा, चितरंजय पटेल, महेन्द्र बरेठ, मिलन लहरे, केशव लहरे, चिरंजीव लहरे, अजय लहरे, डा दुर्गा गबेल, उदय मधुकर, योम प्रकाश, रेवती नंदन पटेल सहित परिजनों ने बधाई प्रेषित की है।

Related Articles