कुसमुंडा में युवाओं द्वारा खिचड़ी शरबत बांट कर मनाई गई बाबा साहेब की जयंती..
कोरबा – डाॅ. भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, जिनका जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है।इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। आंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शुभम मोबाइल के सामने युवाओं द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाई गई। जिसके तहत लोगों में खिचड़ी प्रसाद और शरबत का वितरण किया गया। इस अवसर पर नितेंद्र बंजारे,शुभम अग्रवाल, नीरज बंजारे, नील कमल,अरविंद लहरे,रहमान खान,शुभम थवाइथ ने अपना योगदान दिया।