AAj Tak Ki khabarDharmaTaza Khabar

Diwali 2024: दिवाली की सफाई के दौरान भूलकर भी ना फेंके ये 5 चीजें, घर से चली जाती है बरकत

Diwali 2024: दिवाली का त्यौहार बस कुछ ही दिनों दूर है। ऐसे में आपके घर की साफ-सफाई और सजावट का काम भी बड़े जोरों-शोरों से चल रहा होगा। महीने भर पहले से ही दिवाली की साफ-सफाई शुरू हो जाती है, जो आखिरी दिन तक भी खत्म नहीं होती। हालांकि इस साफ-सफाई के दौरान बहुत सी चीजें निकलती हैं, जिन्हें कचड़ा समझकर फेंक दिया जाता है। इनमें से वाकई काफी चीजों बेकार ही होती हैं लेकिन कुछ चीजों को भूलकर भी आपको नहीं फेंकना चाहिए। दरअसल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली की सफाई में कुछ चीजों को फेंकने से बचना चाहिए क्योंकि इससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं। आइए देखते हैं वो चीजें क्या हैं।

पुरानी झाड़ू को फेंकने से बचें

आपने सुना ही होगा कि माता लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहां साफ-सफाई होती है। ऐसे में झाड़ू को बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है। तभी तो धनतेरस के दिन भी झाड़ू लाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर दिवाली की साफ-सफाई के दौरान आपको कोई पुरानी झाड़ू मिलती है या आपकी झाड़ू टूट जाती है, तो उसे फेंकने की भूल बिल्कुल भी ना करें। खासतौर से गुरुवार और शुक्रवार के दिन तो इसे बिल्कुल भी न फेंके।

अशुभ होता है लाल कपड़े को फेंकना

दिवाली की सफाई के दौरान अगर आपको लाल रंग का कोई कपड़ा मिलता है, तो उसे भी फेंकने से परहेज करना चाहिए। दअरसल लाल कपड़ा भी धार्मिक रूप से काफी शुभ माना जाता है। कहते हैं कि लाल कपड़े में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में इसे फेंकने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

पुराने सिक्के और कौड़ियां

घर की सफाई करते वक्त कई छोटी-छोटी चीजें हमारे हाथ लग जाती हैं, जिन्हें हम अक्सर फेंक देते हैं। इन्हीं में से एक हैं पुराने सिक्के और कौड़ियां। अगर आपको भी सफाई के दौरान इन दोनों में से कुछ भी मिलता है, तो उसे फेंकने की गलती बिल्कुल ना करें। बल्कि इन्हें धो कर अच्छे से साफ करें और माता लक्ष्मी को अर्पित करें।

Diwali 2024: दिवाली की सफाई के दौरान भूलकर भी ना फेंके ये 5 चीजें, घर से चली जाती है बरकत

शुभता का प्रतीक मोरपंख

अपने मंदिर और घर को डेकोरेट करने के लिए हम कई बार मोर पंख खरीद तो लाते हैं, लेकिन उसकी सही ढंग से केयर नहीं करते। इसके चलते वो कई बार खराब हालत में हमें घर की सफाई के दौरान ही मिलता है। ऐसे में इसका दोबारा क्या इस्तेमाल करें ये सोचकर सीधा उसे फेंक देते हैं। जबकि ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है। दरअसल मोरपंख का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा होता है। कहते हैं जिस घर में मोरपंख होता है वहां भगवान श्रीकृष्ण और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसे में दिवाली की सफाई के दौरान इसे फेंकने की भूल बिल्कुल भी ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *