DN इवेंट्स की मातृ-शक्तियों ने पुलिस जवानों संग मनाया भाईदूज का पर्व..
जगदलपुर inn24( रविंद्र दास )DN इवेंट्स की मातृ शक्तियों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर पुलिस जवानों को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया और उन्हें भाई दूज की बधाई और शुभकामनाएं दी , मातृशक्तियों ने पुलिस के जवानों के कर्तव्य और जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया ,
और कहा पुलिस के हमारे भाई अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सदैव तत्पर रहते है, वे आम लोगों की तरह परिवार संग त्योंहारों को नहीं मना पाते हैं, वे सदा हमारी सुरक्षा और ड्यूटी को सर्वोपरी रखते हुये कार्य करते हैं ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है , हम सब की हार्दिक इच्छा रही की हम सब बहने उनका सम्मान करें..