AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
Chhattisgarh के 1.20 लाख पेंशनरों को Diwali का तोहफा, महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी
Raipur : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने प्रदेश के लगभग 1.20 लाख पेंशनरों को दीवाली का तोहफा देते हुए उनके महंगाई राहत (डीआर) में 9% की वृद्धि की घोषणा की है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह वृद्धि पेंशनरों को महंगाई के प्रभाव से राहत प्रदान करेगी।
छठे वेतनमान के अनुसार, पेंशनरों को अब 239% की महंगाई राहत मिलेगी। सरकार के आदेश में बताया गया है कि इस वर्ष 1 मार्च से पेंशनरों को सातवें वेतनमान के तहत 46% और छठे वेतनमान के तहत 230% की दर से महंगाई राहत मिलेगी।
Chhattisgarh के 1.20 लाख पेंशनरों को Diwali का तोहफा, महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी
जिन पेंशनरों ने अपने पेंशन का एक भाग सारांशीकृत कराया है, उन्हें महंगाई राहत उनके मूल पेंशन पर देय होगी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि फेडरेशन ने इस वृद्धि की मांग राज्य शासन से काफी पहले की थी। उन्होंने राज्य सरकार को इस समय पर पेंशनरों को उपहार देने के लिए धन्यवाद दिया।