NATIONALअपराधभारत

CRIME NEWS: ‘तुम्हें भी ऐसे ही काट दूंगा’: लहंगे को लेकर हुआ विवाद, मंगेतर ने दुकानदार पर तानी चाकू

महाराष्ट्र के कल्याण में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लहंगे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकी देने लगा। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने अपनी मंगेतर के लिए लहंगा खरीदा था जो उसे पसंद नहीं आया। जब लहंगे को वापस करने की बात हुई तो विवाद काफी बढ़ गया। पुलिस ने चाकू दिखाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

CBSE का बड़ा फैसला: अब स्कूलों में अनिवार्य होंगे हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे, उप-नियमों में हुआ संशोधन

यह घटना शनिवार शाम को कल्याण के एक प्रसिद्ध गारमेंट स्टोर में हुई। सुमित सायानी नाम के लड़के ने 32,000 रुपये के लहंगे को गुस्से में फाड़ दिया और दुकानदार से पैसे भी वापस मांगने लगा। दरअसल, मंगेतर की ओर से लहंगा वापस करने एक महिला आई जिसे दुकानदार ने रिफंड देने से इनकार कर दिया था। इसके बदले वह उसी कीमत में दूसरा सामान खरीदने को कह रहा था। सुमित इस बात से काफी भड़क गया और अपनी जेब से काला चाकू निकाल लिया। उसने नीले रंग के लहंगे को फाड़ दिया और उसे पैरों तले रौंदने लगा।

Korba News: तीन दोस्त गए थे पिकनिक मनाने, वाटरफॉल में डूबने से एक की मौत, पुलिस और नगर सेना की टीम ने किया रेस्क्यू

दुकानदार को काटने की दी धमकी

इतना ही नहीं, सुमित ने लहंगे के साथ आए ब्लाउज को भी काउंटर पर रखकर चाकू से काट दिया। उसने दुकानदार को धमकाते हुए कहा, ‘मैं तुम्हें भी ऐसे ही काट दूंगा, पैसे वापस करो।’ इस घटना के कुछ समय बाद दुकानदार ने फटे हुए लहंगे को जमीन से उठा लिया। सुमित दुकान के भीतर गुस्से में इधर-उधर टहलते नजर आया। दुकानदार की ओर से इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई, जिस पर कल्याण की बाजारपेठ पुलिस ने सुमित सायानी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले को लेकर जांच जारी है।